Love Jihad पर अब रानीखेत में बखेड़ा, तीन बच्चों की मां को भगा ले गया समुदाय विशेष का युवक

0

रानीखेत। उत्तराखंड में लव जिहाद के नाम पर उठा बवाल थमने का नाम नहींं ले रहा है। पहले पुरोला मामला और अब रानीखेत में समुदाय विशेष के युवक के दूसरे समुदाय की महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने पर बखेड़ा हो गया। मामले में हिंदूवादी संगठन भड़क उठे और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए आरोपी की दुकान में हंगामा किया।

आक्रोशित भीड़ ने आरोपित हेयर ड्रेसर की दुकान का घेराव कर प्रदर्शन किया और वहीं धरने पर बैठ गए। साथ ही दुकान में तोड़फोड़ की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।  नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पर्यटन नगरी में लव जिहाद किसी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।कहा कि सुनियोजित तरीके से शहर का माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है। बाद में जुलूस की शक्ल में गांधी चौक पहुंचे युवाओं ने सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान रानीखेत में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हेयर ड्रेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ 3/5 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, महिला को नारी निकेतन भेजा गया है।

ये है मामला

पुलिस के अनुसार शनिवार रात को द्वाराहाट इलाके के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी कोतवाली रानीखेत में दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि 40 साल की महिला तीन बच्चों की मां है।  तहरीर में कहा गया था कि वह रानीखेत जाने की बात कहकर गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के मामले को गंभीरता से लेने पर सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचंद्र पंत को महिला को जल्द तलाश करने के निर्देश दिए थे। सर्विलांस टीम की मदद से महिला को रविवार को नरसिंह ग्राउंड रानीखेत के पास से मो. चांद के साथ पकड़ लिया।

पूछताछ में महिला ने बताया कि मो. चांद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। सीओ के अनुसार कचहरी लाइन रानीखेत निवासी मो. चांद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 366, 376, 506 भादवि और 3/5 उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है।

मामले में हंगामा

रविवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया। बजरंग दल, भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे और मामले को लव जेहाद बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी महिला का धर्म परिवर्तन कराने की फिराक में था।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई 
कथित लवजिहाद प्रकरण पर खाकी की त्वरित कार्रवाई ने बड़ा बवाल टाल दिया। बीती शाम कोतवाली पहुंचे महिला के पति व अन्य स्वजनों की शिकायत पर सीओ व कोतवाल ने न केवल गौर किया गया बल्कि आरोपित से संपर्क साध उसकी लोकेशन भी ट्रेस करते रहे। इधर कोतवाल हेम पंत ने मो. चांद के स्वजनों पर शिकंजा कसा तो आरोपित को दो घंटे के भीतर दबोच लिया गया। इससे माहौल काफी हद तक शांत हो गया और संभावित बवंडर भी टल गया।

महिला ने लगाए आरोप 
महिला ने बयान दिया कि आरोपित मो. चांद उसे बहला फुसला कर ले गया। शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

Previous articleKanwar Yatra 2023: उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, देखें
Next articleदेहरादून ने शातिर चोरों ने ATM का कर डाला पोस्टमार्टम, नकदी लेकर हुए फरार…पुलिस ने ऐसे दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here