मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, छह जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। नालों-नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। उन्होंने हिदायत दी है, बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास जाने से बचें और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 4 और 5 जुलाई राज्य के देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल बागेश्वर और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है शेष जनपदों में गरज चमक के काटने से मध्यम बारिश हो सकती है जिसको लेकर चलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6 जुलाई को भी इन जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा।