Kanwar Yatra: गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए देवदूत बना SDRF का जवान, ऐसे बचाई जान, देखें

0

श्रावण मास का आरंभ होते ही धर्मनगरी Haridwar में कांवड़ मेला का विधिवित् आरंभ हो गया है। देशभर से लोग Haridwar जल लेने पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी Ganga Jal लेने के लिए शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान गंगा में स्नान करते वक्त एक कांवड़िया बह गया। लेकिन डूबते कांवड़िया के लिए SDRF का जवान देवदूत बनकर सामने आया।

Kanwar Yatra: गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए देवदूत बना SDRF का जवान, ऐसे बचाई जान, देखें

दरअसल, बुधवार को एक कांवड़िया जल लेने के लिए Haridwar पहुंचा था। वह Ganga स्नान कर रहा था कि इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। Haridwar के कांगड़ा ब्रिज के पास एक कांवड़िया गंगा जल लेने पहुंचा। इसी दौरान वह पानी में डूबने लगा। SDRF के जवान ने अपनी जान पर खेलकर इसे बचाया।

Previous articleदिल्ली में PM Modi से मिले CM Dhami, जानिए किन मुद्दों पर चर्चा
Next articleKedarnath Dham में पति ने पत्नी की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here