दिल्ली से वापस लौटकर CM धामी ने की PM की तारीफ, मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर साधी चुप्पी

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चार दिवसीय दौरे से उत्तराखंड लौटे हैं। जिसके बाद सचिवालय में सीएम धामी पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान सीएम धामी ने मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बंटवारे को लेकर चुप्पी साधी रखी। इसके अलावा सीएम ने पत्रकारों को बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का ब्यौरा दिया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में चल रही विकास कार्यों को लेकर संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा कि उनके और पीएम मोदी के बीत अन्य कई मसलों पर गहनता से विचार और मंथन हुआ। यूसीसी को लेकर सीएम धामी ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा की कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर दिया और जल्द सरकार को सौंपेंगे। वह अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात पर सीएम धामी ने पत्रकारों को जवाब में कहां की राज्य में चला। रहे महा जनसंपर्क अभियान को लेकर केंद्रीय नेताओं को अवगत करवाया।

 

गौर हो कि सीएम धामी नेचार दिवसीय दिल्ली दौरेके दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। जिसके बाद वह वापस देवभूमि लौट आए हैं। इसी बीच उन्होंनेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करतेहुए कहा कि प्रदेश में कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं। पीएम सेमुलाकात कर उन सभी परियोजनाओं की स्थिति से उनको अवगत कराया गया है। इन परियोजनाओं में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन, केदारनाथ का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ का मास्टर प्लान के साथ तमाम अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं।

Previous articleUttarakhand Weather: आफत की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, अगले 24 घंटे होंगे और मुश्किल
Next articleयहां सड़क किनारे सो रही महिलाओं को कार ने कुचला; आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here