उत्तराखंड में आने वाले 4-5 दिन बढ़ेंगी दुश्वारियां, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र  आगामी 11 जुलाई तक राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश भर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है।

अगले 4-5 दिनों तक है बारिश की भारी संभावना
राज्य में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर 11 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों को वीडियो जारी कर विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। उत्तराखंड में इस सीजन की भारी बारिश शुरू हो गई है।

कई हाईवे बंद 
मैदान से पहाड़ को जाने वाले कई राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर पहाड़ गिरने और भूस्खलन होने के कारण बंद हो रहे हैं। संबंधित विभागों द्वारा इन सड़कों को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ समय तक सड़कें खुलने के बाद फिर कई स्थानों पर अवरुद्ध हो जा रही हैं।

11 जुलाई तक जताया पूर्वानुमान
इन सबके बीच मौसम विभाग द्वारा 11 जुलाई तक उत्तराखंड के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसने चिंता और बढ़ा दी है। मौसम विभाग की ओर से 11 जुलाई तक राज्य के तकरीबन हर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

 

Previous articleWB Panchayat Elections 2023: पंचायत चुनाव में भारी हिंसा के बीच मतदान जारी, अब तक 6 की मौत
Next articleनाइट शिफ्ट में कारखानों में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा होगी मजबूत, सरकार ने दिए ये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here