सीएम धामी का अनोखा अंदाज, कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत

0

हरिद्वार। उत्तराखंड में आफत की बारिश के बीच भी कांवड़ यात्रा जोरों पर है। मौसम की दुश्वारियों पर शिवभक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। भारी संख्या में कांवड़िए बम बोल के जयकारों के साथ गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वहीं सरकार और शासन भी कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए  हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में आज सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने कावंड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया।

बता दें कांवड़ यात्रा पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बराबर नजर बनाए हुए है। पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आधार आदेश पर जिला प्रशासन ने हरिद्वार आए हुए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। हेलिकॉप्टर की गई पुष्प वर्षा के बाद कांवड़िये काफी उत्साहित दिखे। जिसके बाद आज सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे और कांवड़ियों के पैर धोकर उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के पास स्थित डाम कोठी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचे कांवड़ियों के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही सीएम धामी ने फूलों की माला पहनाकर कांवड़ियों का स्वागत सम्मान भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांवड़ये शिव का स्वरूप होते हैं। उनमें हम भगवान शिव को देखते हैं। सीएम धामी ने कहा कांवड़ मेले में भी इस रिकॉर्ड तोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है। वहीं, मुख्यमंत्री के स्वागत से कांवड़िये भी उत्साहित दिखे। कांवड़ियों ने कहा आज से पहले उनका ऐसा सम्मान कभी नहीं हुआ। उन्होंने कांवड़ मेले में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की भी जमकर तारीफ की।

Previous articleआफत की बारिश, हरिद्वार में ढही मकान की छत, दंपती घायल
Next articleकिराए को लेकर हुआ था झगड़ा, ऑटो ड्राइवर ने महिला को 400 मीटर तक घसीटा, VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here