उत्तराखंड में कानून बनने की राह पर UCC, फाइनल रिपोर्ट तैयार अहम बैठक आज

0

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर  हलचल काफी तेज हो चुकी है।UCC की ड्राफ्ट रिपोर्ट फाइनल करने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इस पर विशेषज्ञों की समिति की आज रविवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें रिपोर्ट के साथ सिफारिशों के सापेक्ष दस्तावेज व अनुबंध (एनेक्जर) भी संलग्न किए जाएंगे। ये दस्तावेज रिपोर्ट का हिस्सा होंगे। माना जा रहा है कि समिति उत्तराखंड सरकार को 15 जुलाई तक रिपोर्ट सौंप सकती है। इस बारे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही कहा है कि समिति जैसे ही रिपोर्ट सौंपेगी, हम सांविधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे और जल्द से जल्द यूसीसी को प्रदेश में लागू कराने का प्रयास करेंगे।

सीएम ने राज्यापाल से की बात 
इस बीच देहरादून में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विशेषज्ञ समिति की अब तक की प्रगति के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी। उन्हें बताया कि समिति ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और वह शीघ्र रिपोर्ट सौंप देगी।

कैबिनेट विस्तार की चर्चा भी गरमाई
राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात के सियासी मायने भी टटोले जा रहे हैं। सियासी हलकों में इस भेंट के जरिये कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने एक फिर जोर पकड़ा है। हालांकि, मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों ने इस मुलाकात को पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन धामी के नई दिल्ली दौरे के बाद से तेज हुई कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं का बाजार फिर से गरमा उठा है।

Previous articleयूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Next articleUttarakhand Weather: इन जिलों में होगी भारी बारिश, सीएम ने अफसरों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here