भारी बारिश से उफान पर नदियां, गंगोत्री हाईवे का 10 मीटर हिस्सा धंसा

0

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से प्रदेशभर में नदियां ऊफान आ गईं हैं। उधर, उत्तरकाशी के पोखू देवता मंदिर के पास गंगोत्री हाईवे का 10 मीटर हिस्सा भू-धंसाव की जद में आया। जिसके कारण बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते हाईवे बोल्डर और मलबा आने के कारण बंद हो गया। पुलिस प्रशासन ने यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।

साथ ही उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे समेत मुख्य मोटर मार्गों पर पुलिस बैरियर से रात्री आठ बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक लगा दी है। केवल आपातकालीन वाहनों और सैन्य वाहनों को ही आवाजाही की छूट रहेगी। वहीं जिले में तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है।

Previous articleUttarakhand Weather: इन जिलों में होगी भारी बारिश, सीएम ने अफसरों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश
Next articleSawan 2023: पहला सोमवार आज, शिवमय हुआ प्रदेश, बम बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here