Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में वर्षा ने बढ़ाई मुश्किलें; भूस्खलन से कई मार्ग बाधित, अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

0

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में जगह-जगह तबाही मची हुई है। नदियां उफान पर है तो भूस्खलन के मलबे के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं। वहीं मलबा आने के कारण रविवार से यमुनोत्री हाईवे बाधित हैं। रुद्रप्रयाग में पत्‍थर गिरने के एक मकान क्षतिग्रस्‍त हो गया है। वहीं आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और देहरादून सहित कई जिलों में स्‍कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे गए हैं।

यहां बंद रहेंगे स्कूल 

राज्य में बारिश के सिलसिले को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नैनीताल समेत पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर शामिल हैं, जहां कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

सोमवार को भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन भारी वर्षा का क्रम बना रह सकता है। हालांकि दो दिन बाद आज सोमवार 10 जुलाई को देहरादून में मौसम साफ बना रहा और सुबह से ही धूप खिली रही। वहीं ज्यादातर जिलों में सोमवार को भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जबकि मंगलवार और बुधवार को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार-बुधवार को अत्यंत भारी वर्षा का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। 12 जुलाई तक प्रदेश में भारी वर्षा का क्रम बना रहा सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी-नालों के उफान पर आने की आशंका है। सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Previous articleSawan 2023: पहला सोमवार आज, शिवमय हुआ प्रदेश, बम बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
Next articlePetrol-Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट के बीच कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें रेट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here