Canada Open Badminton: उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन की धमक, जीता कनाडा ओपन 2023 का पुरुष एकल खिताब

0

उत्तराखंड के लाल स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा में प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन में मेन्स सिंग्लस इवेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (विश्व नंबर 10) को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है। यह लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब है. उन्होंने इससे पहले जनवरी 2022 में इंडिया ओपन जीता था।

आपको बता दें कि लक्ष्य सेन एक उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सेन ने विश्व में जूनियर श्रेणी के नंबर 1 खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने लड़कों के एकल में 2018 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप और मिश्रित टीम स्पर्धा में ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2021 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और 2022 ऑल इंग्लैंड ओपन में भी उपविजेता रहे हैं। सेन 2022 थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।  इस जीत को भी उन्होंने खास बताते हुए अपने साथ जुड़े सभी लोगों का आभार जताया है।

Previous articleशर्मनाक! मंदिर में जल चढ़ाने गई किशोरी से पुजारी ने की छेड़छाड़, गाल पर काटने का आरोप
Next articleसभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मनाया जायेगा हरेला पखवाड़ा- डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here