पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश; ऋषिकेश में चेतावनी रेखा के पास बह रही गंगा

0

पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई है। तीर्थनगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।  गंगा नदी पक्के घाटों को छूकर बह रही है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने नदी से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को गंगा घाटों पर जाने से रोका जा रहा है। वहीं गंगा के खतरे का निशान पार करने की स्थिति में प्रशासन ने लोगों को शिफ्ट करने तैयारी कर ली है।

त्रिवेणी घाट में आरती स्थल जलमग्न

ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के समीप पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के मुताबिक ऋषिकेश में गंगा की चेतावनी रेखा 339.50 मीटर है। बुधवार की सुबह यहां गंगा का स्तर 339.25 मीटर पहुंच गया। त्रिवेणी घाट में आरती स्थल तक पानी आ गया है।

अलर्ट पर प्रशासन
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से पूर्व में ही यहां की तटीय बस्तियों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से सभी को अलर्ट कर दिया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ जल पुलिस की तैनाती की गई है।

Previous articleबम-बम भोले के जयकारों के बीच 24 घंटे में 57.20 लाख कावड़िए गंगाजल लेकर हरिद्वार से रवाना
Next articleसोशल मीडिया पर फैली स्कूल बंद होने की फर्जी सूचना, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here