उत्तराखंड में कई दिनों से मौसम का कहर बरस रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक आफत की बारिश हो रही है। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन तो मैदानी इलाकों में जलभराव से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। वहीं कई दिनों के बाद आज रविवार को राजधानी देहरादून में धूप खिली है। हालांकि धूप और बादलों की आंखा मिचोली जारी है। लेकिन प्रदेशवासियों को बारिश से अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारिश के आसार
उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
2 दिनों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 18 जुलाई को प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट है। जबकि, 19 जुलाई के लिए सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है।