स्वाभिमान न्याय यात्रा: करन माहरा बोले- सरकार के इशारे पर मिटाए गए सबूत

0

अंकिता भंडारी प्रकरण में सरकार की हीलाहवाली सहित राज्य में पेपर लीक मामले से लेकर भर्ती घोटालों और जोशीमठ आपदा जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के लिए कांग्रेस उत्तराखंड में स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाल रही है। ये पदयात्रा पौड़ी के रामलीला मैदान से अंकिता भंडारी के गांव डोभ श्रीकोट पहुंची। इस दौरान कांग्रेसियों ने पूरे रास्ते अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और मनीष खंडूड़ी ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की। वहीं, कांग्रेसियों ने परिजनों के साथ दिवंगत अंकिता की स्मृति में एक फलदार पौधा भी रोपा। साथ ही अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पहले तो सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के वीआईपी को बचाने के लिए सारे सबूत नष्ट कराए। यहां तक कि वनंत्रा रिजॉर्ट में बुलडोजर तक चला दिया। जिससे रिजॉर्ट से सारे सबूत नष्ट हो गए। अब उन्हें डर है कि अंकिता को इंसाफ मिलेगा भी या नहीं।  वहीं कांग्रेस नेता कविंद्र इस्टवाल ने अंकिता को न्याय मिलना दुरभाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं का शोषण करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लगातार आंदोलन करती रहेगी।

उधर, पौड़ी कांग्रेस जिला अध्यक्ष, विनोद नेगी ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ती रहेगी। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी ने भी सभी दलों और गढ़वाल-कुमाऊं के लोगों से स्वाभिमान न्याय यात्रा से जुड़ने की अपील की।

Previous articleरुद्रप्रयाग में आसमानी आफत, मलबे की चपेट में आकर कईं भवन ध्वस्त
Next articleसूबे में जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमीः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here