Uttarakhand Weather: बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित, गैरसैंण के पास कालीमाटी में धंसी सड़क

0

बाते रोज से उत्तराखंड में भारी वर्षा से कुछ राहत मिली है। गुरुवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिली और पारा चढ़ने से चिलचिलाती गर्मी महसूस की गई। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराते रहे। मौसम विभाग के अनुसार दून में आज शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

बदरीनाथ हाईवे समेत 313 सड़कें अवरुद्ध

वहीं, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है  बारिश के बाद मलबा आने से जगह-जगह मार्ग बंद हो गए हैं। बता दें कि राज्यभर में 313 मार्ग बंद हुए हैं। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है। जिससे मार्ग पर लगभग 1500 तीर्थयात्री और स्थानीय लोग विभिन्‍न पड़ावों पर रुके हुए हैं और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। कर्णप्रयाग गैरसैंण के पास काली माटी में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे सड़क धंसने से बंद हो गया है। यहां पर सड़क के नीचे भूस्खलन होने से करीब 15 मीटर सड़क धंस गई है। जिससे कर्णप्रयाग व गैरसैंण की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंसे हैं। चमोली पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से कार्यदाई संस्था को अवगत करा दिया गया है। एनएच के एई अंकित सागवान ने कहा कि कालीमाटी में सड़क का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जेई को भेज दिया गया है। उधर, रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग में भी मलबा आ गया है। विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। टिहरी में लक्ष्मोली हिसरियाखाल जामणीखाल, तुणगी भटकोट मोटर मार्ग एवं गौमुख डोम मोटर मार्ग सहित कई मार्गों में मलबा आया है।

Previous articleचमोली में घटना स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, राहत व बचाव कार्य का सम्भाला मोर्चा
Next articleChamoli Accident: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में अर्थिंग को लेकर उठे सवाल, यह बात आई सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here