पौड़ी में आसमान से बरसी आफत, बादल फटा, हर तरफ तबाही, देखें

0

उत्तराखंड में भारी बारिश से पौड़ी में तबाही मची है। यहां तहसील थलीसैण के अन्तर्गत बीते रोज रात को ग्राम रौली में बादल फटा है। बादल फटने के कारण ग्राम रौली में चन्दन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह की गौशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी। गौशाला में बंधे 2 बैल और 1 बकरी की मृत्यु हो गयी है। बादल फटने से और भी नुकसान हुआ है।

बादल फटने से हुआ भारी नुकसान

बता दें कि पीठसैंण-बूंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाड़ी के निकट मोटर पुल के दोनों तरफ की दीवारें और पिलर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पुल पर वाहनों एवं पैदल आवाजाही के लिए इसे पूर्णरूप से बन्द कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्थान पर पैदल वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है। क्योंकि यहां से आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा प्रमोद नेगी ग्राम नौली के आवासीय भवन के आंगन का पुश्ता टूट गया है। दर्शन सिंह ग्राम रौली की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। रेनू रावत ग्राम गडरी के आवासीय मकान का पीछे का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही सुनील गुसाईं ग्राम किरसाल के आवासीय भवन का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। उप जिलाधिकारी थलीसैण अजय वीर सिंह ने बताया कि मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। उक्त गांव में खेतों का भी कटान हुआ है। जानवरों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही पुल को भी नुकसान हुआ है। पूरी घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत की बात ये है कि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है।

 

Previous articleAIIMS के सुरक्षाकर्मियों ने तीमारदारों पर बरसाए लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
Next articleचीतों की मौतों में वृद्धि; सुप्रीम कोर्ट ने जाहिर की चिंता, सरकार से पूछे ये सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here