24वां कारगिल विजय दिवस आज, जांबाज शहीदों को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दी श्रद्धांजलि

0

पूरे देश में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले जांबाज सैनिकों के बलिदान को देश नमन कर रहा है। साल 1999 में आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान से युद्ध जीता था। सेना ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर दुश्मन को खदेड़ा था। 3 मई 1999 को घुसपैठ की पहली सूचना मिली थी, उसके बाद शुरू हुए सेना के ऑपरेशन पर 26 जुलाई को युद्ध खत्म होने की घोषणा के साथ विराम लगा।

 

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को देहरादून के चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शौर्य स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सब एरिया जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री द्वारा वीरों की शहादत को नमन किया गया।

Previous articleराज्य में पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षाः डॉ. धन सिंह रावत
Next articleउत्तराखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ग्रामीण क्षेत्रों में 140 सड़कें बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here