तीर्थयात्रियों से भरी बस की दूसरी बस से भिड़ंत, छह की मौत, 25 घायल

0

बुलढाणा। शनिवार को तड़के अमरनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर नासिक जा रही एक अन्य निजी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर में शनिवार को लक्ष्मी नगर के पास मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर लगभग तीन बजे फ्लाईओवर पर अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस और एक अन्य निजी बस की आमने-सामने हुई टक्कर में कम से कम छह यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर बुलढाणा पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को बुलडाणा मुख्यालय के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमरनाथ यात्रियों को लेकर बस हिंगोली लौट रही थी और उसमें लगभग 35-40 तीर्थयात्री सवार थे।

दूसरी बस में 25- 30 यात्री थे सवार

दुर्घटना में शामिल दूसरी बस नागपुर से नासिक जा रही थी और उसमें लगभग 25- 30 यात्री सवार थे। हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज गहन चिकित्सा इकाई में किया जा रहा है।

ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नासिक की ओर जा रही बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी तभी यह हादसा हुआ। नासिक जा रही बस दूसरी ओर से आ रही बस के सामने आ गई। जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। अधिकारियों के अनुसार, दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज गहन चिकित्सा इकाई में किया जा रहा है। हादसे में घायल हुए 25 यात्रियों में से कुछ की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए बुलढाणा ले जाया गया। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही जिले हिंगोली के हैं। ये लोग अमरनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे।

Previous articleUttarakhand Weather: अगले तीन दिनों के लिए रहे सावधान! भारी बारिश की चेतावनी
Next articleUttarakhand : गर्मी और ठंड की तरह स्कूलों में पड़ेगी मॉनसून की छुट्टियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here