अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी ने बढ़ाया देश का मान, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हुईं सेलेक्ट

0

गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी नेगी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड समेत देश का मान बढ़ाया है। चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किमी वॉक रेस के लिए उनका चयन हुआ है। मानसी इन दिनों चीन में ही हैं और वह इस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया, चीन के चेंगदू में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मानसी का चयन 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए हुआ है। मानसी पांच अगस्त को इसमें देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मूल रूप से चमोली जिले मझोठी गांव की रहने वाली मानसी ने पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। मानसी ने 47:30:94 मिनट में दौड़ पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था।

 

 

Previous articleखुशखबरी! होमगार्ड के 320 पदों पर इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
Next articleजानें कौन हैं हर्षवर्धन सिंह….जिन्होंने ठोकी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here