Sawan Somwar: बाबा केदार का जलाभिषेक करने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अब तक 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

0

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग मलबा आने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों और तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मौसम की दुश्वारियों पर बाबा केदार के भक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। आज सावन का चौथा सोमवार है और  बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु देश के अनेक हिस्सों से धाम पहुंच रहे हैं। भारी बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को डिगा नहीं पा रही है।

11 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु ने किए दर्शन

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने बताया कि सावन माह भगवान शिव का अति प्रिय माह है। इस महीने भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही कारण है कि सावन के महीने में बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बारिश और भूस्खलन ने श्रद्धालुओं की राह को थोड़ा मुश्किल बना दिया है, लेकिन बावजूद इसके श्रद्धालु भारी तादाद में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। बता दें कि अभी तक रिकॉर्ड 11 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

 

Previous articleUttarakhand Weather: छह जिलों में भारी बारिश के आसार…तो मैदान में सताएगी उमस भरी गर्मी
Next articleपौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक, स्कूल जा रही बच्ची पर किया हमला, गंभीर घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here