देहरादून में कूड़ेदान के पास पड़ा मिला महिला का शव, इलाके में दहशत

0

देहरादून के पॉश इलाके हाथीबड़कला इलाके में एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला का शव कूड़ेदान के पास सड़क पर पड़ा था महिला के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान है। जिस स्थान पर महिला का शव मिला है वहां से 10 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है और दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का सरकारी आवास भी है ऐसे में आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है कि महिला का शव कूड़ेदान के पास कैसे आया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

शव मिलने से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल

आज सुबह जब स्थानीय लोग हाथीबड़कला सड़क पर घूमने निकले तो कूड़ेदान के पास पड़े महिला के शव को देखकर डर गए ,स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म कर हत्या की गई है। एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि अभी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिनाख्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला के शव मिलने पर पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

महिला के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान

महिला के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान है। महिला के सिर और पैर पर चोट के गंभीर निशान हैं। बताया जा रहा है कि महिला इसी क्षेत्र में घूमती रहती थी रात में किसी समय एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ और उसने भारी चीज से वार कर उसकी हत्या कर दी। किसी धारदार हथियार से वार कर के महीना की हत्या की गई है उसके चेहरे पर चोट के गंभीर निशान है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उसके बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा। शक के आधार पर पुलिस ने पास में ही बने सुलभ शौचालय के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है इससे पूछताछ की जा रही है।

Previous articleहैवानियत: बंधक बनाकर नाबालिग के साथ तीन दिन तक होता रहा गैंग रेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Next articleऋषिकेश: गंगा स्नान के लिए गई महिला डूबी, खोजबीन में जुटी SDRF

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here