रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बही

0

उत्तराखंड में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। अलग-अलग जगहों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है। रामनगर में बारिश का कहर देखने को मिला है। नैनीताल के शहर रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बह गई। बस कई लोगों की जान जोखिम में डालकर बरसाती नाला पार करने की कोशिश कर रही थी। इस बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनको जेसीबी की मदद से बचा लिया गया।

बता दें कि यह हादसा उत्तराखंड के रामनगर में उस वक्त हुआ जब एक बस बरसाती नाले को पार कर रही थी। धनगढ़ी क्षेत्र में इस बरसाती नाले में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। अचानक से इस बस का पानी में बह जाना एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी,  जिसकी मदद से इन तमाम यात्रियों को फौरन ही बस से बाहर निकाल लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Previous articleराज्य वन्यजीव बोर्ड की 19वीं बैठक में सीएम ने अधिकारियों दिए निर्देश, वन विभाग की परखी मुस्तैदी
Next articleजम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here