कोटद्वार में बारिश का कहर, रोड बही; आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी

0

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ ही रहा है साथ ही कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा है।  गौरीकुंड में अब एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है और इसमें दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश ने तांडव मचाया। कहीं कारें बह रही थी, तो कहीं हाईवे ही बह गए। वहीं प्रदेशवासियों को बारिश से अभी राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सात जिलों में वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है। अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर जिला प्रशासन ने बुधवार को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

कोटद्वार में बारिश का कहर, उफान पर नदी-नाले

कोटद्वार का आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर आई नदियों व बरसाती गदेरों क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है। उधर,  उफान पर आई खोह नदी ने जमकर तांडव मचाया। नदी के तेज बहाव से मोहल्ला गाड़ी घाट में नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड बह गई। प्रशासन ने रात में ही नदी के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करवाया। साथ ही पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है।

कोटद्वार में हाईवे बंद, जगह-जगह फंसे 200 यात्री

कोटद्वार क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से करीब 200 यात्री राजमार्ग में जगह-जगह फंसे हुए हैं। नजीबाद बुआ खाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार दुगड्डा के मध्य राजमार्ग कई जगह टूट गया है जबकि कई स्थानों पर राजमार्ग में मलबा आया हुआ है। राजमार्ग टूटने के कारण लोगों ने रात्रि में सड़क पर ही अपने वाहनों में रात गुजारी।

Previous articleBy-election 2023: बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट
Next articleयमुनोत्री हाईवे पर वाहन पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, कई घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here