Corona: कोरोना के नए सबसे खतरनाक Eris वेरिएंट की भारत में एंट्री, मुंबई में मिला पहला केस

0

देश कोरोना ने हर किसी को 2 सालों के लिए डरा दिया था। वहीं, अब पिछले कुछ दिनों से लगभग खत्म हो चुके कोरोना वायरस ने एक बार फिर से महाराष्‍ट्र में अपनी रफ्तार पकड़ ली है। जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल है। राज्य में फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

सबसे खतरनाक बात ये है कि ऐसी खबरे सामने आ रही है कि कोरोना का एक नया वेरिएंट ओमीक्रॉन EG.5.1 भी पाया गया है।  देश में पहली बार इस नए वेरिएंट का मरीज मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे पूरे मामले पर बी.जे. मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश कार्यकार्ते ने बताया कि मई में महाराष्ट्र में नए सबवेरिएंट का पता चला था, जिसके बाद जून और जुलाई के महीनों में इसे लेकर कोई खबर नहीं आई थी, लेकिन अब इस नए वेरिएंट का एक केस सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, अगस्त महीने में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई के आखिरी तक राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 70 थी,  लेकिन 6 अगस्त को सामने आए कोरोना मरीजों की संख्या 115 थी।

बता दें, सबसे पहले इस EG.5.1 नए वेरिएंट ने इंग्लैंड में चिंता पैदा की है. ये वेरिएंट तेजी से  इंग्लैंड में काफी तेजी से बढ़ा था। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले नए कोरोना मरीजों पर नजर रखी जा रही है।

कोविड नए वैरिएंट के लक्षण
1. गले में खराश
2. नाक बहना
3. बंद नाक
4. छींक आना
5. सूखी खांसी
6. सिरदर्द
7. गीली खांसी

Previous articleविश्वविद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू हो शैक्षिक कैलेंडरः डॉ. धन सिंह रावत
Next articleगौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों में से एक का शव बरामद, बाकी की खोजबीन में जुटी टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here