गौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों में से एक का शव बरामद, बाकी की खोजबीन में जुटी टीम

0

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हुए हादसे में लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है। करीब एक हफ्ते से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में गुरुवार को सफलता मिली है। 20 लापता लोगों में से एक व्यक्ति का शव आज बरामद कर लिया गया है। शव की शिनाख्त वीर बहादुर नाम से हुई है। हालांकि अभी भी 19 लोगों की कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल व अन्य सहित कुल 20 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

गौर हो कि 3 अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थी जिसमें 23 लोग बह गए थे। जिनमें से तीन शव मिल गए थे। आज एक और शव मिला है।

Previous articleCorona: कोरोना के नए सबसे खतरनाक Eris वेरिएंट की भारत में एंट्री, मुंबई में मिला पहला केस
Next articleआसमानी आफत; दीवार तोड़कर घर में घुसा पानी का सैलाब, बच्ची की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here