दूसरे दिन भी नहीं खुला ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, बारिश डाल रही खलल

0

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास दूसरे दिन भी बंद रहा। सिलवन में पहाड़ी से आए मलबे को लगातार जेसीबी व पोकलैंड से हटाया जा रहा है। एनएच पर यातायात बहाल नहीं होने से छोटे वाहनों का संचालन आगराखाल-द्यूली-भोगपुर थानों मोटर मार्ग से किया जा रहा है।

बता दें कि हिंडोलाखाल में सिलवन के पास पहाड़ी से मलबा आने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा आने से परेशानी बढ़ रही है। वहीं कोटद्वार-पौड़ी हाईवे ढाई घंटे ठप रहा है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास दूसरे दिन भी बंद रहा। सिलवन में पहाड़ी से आए मलबे को लगातार जेसीबी व पोकलैंड से हटाया जा रहा है। एनएच पर यातायात बहाल नहीं होने से छोटे वाहनों का संचालन आगराखाल-द्यूली-भोगपुर थानों मोटर मार्ग से किया जा रहा है।

टिहरी से ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार जाने वाले बड़े वाहनों का संचालन धनोल्टी-मसूरी होते हुए किया जा रहा है। हाईवे बंद होने से नई टिहरी में पेट्रोल की किल्लत बढ़ गई है। एनएच पर बीते दिन शुक्रवार को जहां दो घंटे ही ट्रैफिक चल पाया था वहीं शनिवार को यह मोटर मार्ग दिनभर बंद रहा।

हिंडोलाखाल में सिलवन के पास शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पहाड़ी से मलबा आने से हाईवे बंद हो गया था। मलबा हटाने के लिए दिन-रात तीन जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन लगाई गई है लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण करीब डेढ़ सौ मीटर ऊपर पहाड़ से लगातार भूस्खलन हो रहा है। शनिवार को शाम करीब छह बजे तक भी एनएच नहीं खुल पाया।

 

 

 

Previous articleUttarakhand Weather: फिलहाल आसमानी आफत से नहीं मिलेगी राहत, दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट
Next articleएक्टर रजनीकान्त ने किए बदरीविशाल के दर्शन, सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में भी की शिरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here