भारत ने अपनी आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। 15 अगस्त 2023 को देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। आज पूरा देश देशभक्ति से लबरेज है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड भी देश भक्ति में डूबा हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि आप समस्त प्रदेशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सीएम धामी ने फहराया तिरंगा
देहरादून। स्वतंत्रता के खास मौके पर उत्तराखंड देशभक्ति में डूबा हुआ है। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। इस खास मौके पर सीएम धामी ने देश के बलिदानियों को याद किया।
सीएम धामी ने दी बधाई
यह राष्ट्रीय पर्व हमें उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कराता है जिन्होंने माँ भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वीर क्रांतिकारियों के शौर्य, अदम्य साहस एवं अमर बलिदान के परिणामस्वरूप ही आज हम स्वतंत्र भारत में प्रगति के नए अध्याय लिख रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के सपनों के अनुरूप आज सशक्त व शक्तिशाली भारत को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। जय हिंद!