सीएम धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान फोन पर बात करना पुलिस अधिकारी को पड़ा महंगा, हुई ये कार्रवाई

0

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान फोन पर बात करना पुलिस अधिकारी को महंगा पड़ गया। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्शन लिया है। सीएम धामी के दौरे में लापरवाही बरतने वाले पौड़ी जिले के पुलिस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की गई है।  मामले में पुलिस अधिकारी को टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है। जबकि जया बलूनी को पौड़ी का चार्ज दिया गया है।

गौरतलब है कि 14 अगस्त को मुख्यमंत्री कोटद्वार में आपदा क्षेत्र के दौरे पर थे। उस दौरान क्षेत्र के ही एक पुलिस अधिकारी फोन पर बात कर रहे थे। उनके द्वारा फोन पर बात उस वक्त की जा रही थी, जब मुख्यमंत्री उनके आसपास खड़े थे। प्रोटोकॉल के हिसाब से मुख्यमंत्री के साथ अधिकारी को होना था, लेकिन इस दौरान वे लगातार फोन पर बात कर रहे थे, जो उन्हें भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस मुख्यालय से इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद अधिकारी पर एक्शन हुआ है। पौड़ी के पुलिस अधिकारी को हटाकर नरेंद्र नगर पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) भेजा जा रहा है।

इसके एवज में पुलिस मुख्यालय में तैनात जया बलूनी को पौड़ी का चार्ज दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जिस वक्त पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार पहुंचे थे, उस वक्त उनका कार्यक्रम पहले हवाई सर्वे का था। लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम कोटद्वार उतरने का बन गया। जब सीएम कोटद्वार उतरे तो पुलिस अधिकारी फोन पर बातचीत कर रहे थे।

Previous articleUttarakhand Weather: दो दिन बारिश से मिलेगी राहत; अगले हफ्ते फिर आफत बनकर बरसेंगे मेघ, जानें पूरा अपडेट
Next articleZero Shadow Day 2023: आज है जीरो शेडो डे, परछाई भी छोड़ देगी आपका साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here