Uttarakhand Weather: दून समेत 8 जिलों में तीव्र बौछार के आसार; तराई में उमस भरी गर्मी कर रही परेशान

0

उत्तराखंड में जून माह से मानसून के शुरू होने के बाद से ही बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। फिलहाल प्रदेशवासी के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब राज्य में अब भारी वर्षा का दौर कुछ थम गया है।

हल्की बूंदाबांदी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले पांच दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में आज तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

 बादलों के बीच उमस भरी गर्मी, पारा 34 डिग्री के पार

तराई में लगातार तीन दिनों से हल्के बादल छाए हुए हैं। जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोग दो चार हो रहे हैं। बीच में हल्की से मध्यम बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली थी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी यही स्थिति शनिवार व आगे भी रहने की संभावना है।

Previous article12 PCS ऑफिसर्स को मिला प्रमोशन का तोहफा, इनको एडिशनल SP पद पर मिली पदोन्नत
Next articleUKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने स्थगित की ये दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here