मन की बातः स्वतंत्रता दिवस पर लें कोरोना से आजादी का संकल्प: PM

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश की जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कारगिल दिवस, पाकिस्तान, आत्मनिर्भर भारत, कोरोना वायरस और असम-बिहार बाढ़ का जिक्र किया। मन की बात के जरिए पीएम मोदी का यह देश के नाम 67वां संबोधन था।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिये जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करगिल दिवस का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय रणबांकुरों को याद उनके शौय और साहस की प्रशंसा की। वहीं पीएम मोदी ने मन की बात में पाकिस्तान को जमकर सुनाया। मोदी ने कोरोना वायरस, आत्मनिर्भर भारत, असम और बिहार की बाढ़ का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासी कोरोना से आजादी का संकल्प लें।

  • हाइलाइट्स
  • मन की बात के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 67वीं बार देश को संबोधित किया
  • पीएम मोदी ने सबसे पहले करगिल विजय दिवस पर बात की
  • जवानों को याद किया और पाकिस्तान को जमकर सुनाया
  • PM ने कोरोना वायरस से आजादी और आत्मनिर्भर बनने का प्रण लेने को कहा

पाकिस्तान को सुनाया
मन की बात में प्रधानमंत्री ने करगिल विजय दिवस का जिक्र किया। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दुष्ट का स्वभाव सबसे बिना वजह दुशमनी करना होता है। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर छुरा घोंपा था। उसने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे आन्तरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था। लेकिप भारतीय सेना ने पाक को नाकों चने चबाने पर मजूबर किया।

कोरोना से लें आजादी का संकल्प
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर देशवासी इस बार कोरोना से आजादी, आत्मनिर्भर बनने की कसम खाएं। कोराना पर बात करते हुए मोदी ने कहा आज हमारे देश में कोरोना से रिकवरी रेट बेहतर है। देश में कोरोना का मृत्यु दर भी काफी कम है। मोदी बोले कि कोरोना से अभी गंभीरता से लड़ना है क्योंकि संकट टला नहीं है। मोदी ने कहा कि इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजें, आयुर्वेदिक काढ़ा वगैरह लेते रहें। कोरोना काल में हमें दूसरी बीमारियों से बचकर रहना है। अस्पताल के चक्कर न लगाने पड़ें, इसका पूरा ख्याल रखना होगा।

पूरा देश असम-बिहार के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बाढ़ का भी जिक्र किया। मोदी बोले कि कोरोना काल में बाढ़ असम और बिहार के लिए नई चुनौती बनकर आई है। मोदी ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के साथ पूरा देश खड़ा है।

Previous articleसंकटः चीन को बड़ा झटका, 90 परमाणु वैज्ञानिकों ने दिया इस्तीफा
Next articleकैंपसः श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में आयोजित होगा कोरोना पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनारः प्रो. ढींगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here