कैंपसः श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में आयोजित होगा कोरोना पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनारः प्रो. ढींगरा

0

ऋषिकेशः श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में कल कोरोना को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का वेबिनार होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे। यह अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के तत्वाधान सांय 7ः00 बजे आयोजित किया जायेगा।

आयोजक मंडल के सचिव प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा के मुताबिक इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण और प्रभाव पर चर्चा होगी। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने अनुभवों और रिसर्च को साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि वेबीनार में I.O.W.A स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के औद्योगिक और विनिर्माण प्रणाली इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर कैरोलिन हाइसिंग शामिल होंगी। इसके अलावा जे.वी. कॉलेज, बागपत यूपी के एसोसिएट प्रोफेसर और अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ राम शर्मा भी अपने अनुभव और विचार इस कार्यक्रम में रखेंगे।

कोरोना वायरस के बारे में डॉक्टर संतोष कुमार एसोसिएट प्रोफेसर, सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा विभाग एम्स, ऋषिकेश और डॉक्टर नरोत्तम शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक और हेड, डीएनए लैब, देहरादून भी वेबिनार में अपने अनुभव साझा करेंगे। वहीं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुधा भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में लोगों के अंदर कोरना का डर कम हो रहा है। लेकिन हम सब को कोरोना के प्रति अब भी सावधानी बरतनी होगी। जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छात्रों की परीक्षा होनी है। लिहाजा छात्रों एवं उनके अभिभावकों की जागरूकता के लिए यह वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। ताकि सभी लोग कोरोना के संक्रमण और उसके प्रभाव से भली-भांति अवगत हो सके।

Previous articleमन की बातः स्वतंत्रता दिवस पर लें कोरोना से आजादी का संकल्प: PM
Next articleचेतावनीः भारत ने नेपाल को किया आगाह, सीमा पर अतिक्रमण का भुगतना पड़ेगा खामियाजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here