धामी कैबिनेट की बैठक आज, मानसून सत्र आहूत किया जाने पर बन सकती है सहमति

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में सुबह 11 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक होनी है। धामी मंत्रिमंडल की इस महत्वपूर्ण बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। मानसून सत्र को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गुरुगुवार को होने वाले कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रिमंडल मानसून सत्र आहूत किया जाने पर सहमति जता सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में यूसीसी लागू किए जाने को लेकर भी सरकार, कैबिनेट में आगामी प्रक्रिया पर चर्चा कर सकती है।

इन पर भी हो सकती चर्चा 

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में उद्यान विभाग सेब नीति के प्रस्ताव को भी बैठक में ला सकता है। बैठक में आवास, वन, शहरी विकास, राजस्व, स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है। विधानसभा सत्र छह सितंबर से होने की संभावना है।

Previous articleएनएचएम की वर्ष 2026 तक की कार्ययोजना होगी तैयार, डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये निर्देश
Next articleUttarakhand Weather: आज भी भारी बारिश का अलर्ट, उफान पर गंगा, इस दिन से मिलेगी बारिश से राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here