Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी; प्रदेश में इस दिन से बादलेगा मौसम का मिजाज

0

उत्तराखंड में आसमान का कहर जारी है। भारी बारिश ने पूरे उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है। वहीं अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं अगर आज प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने चार जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दून समेत सभी चार जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश होने की संभावना है।

27 से 29 तक मौसम साफ रहने के आसार
अगले तीन दिन तक प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं का असर कम हुआ है। इसके चलते 27 से 29 अगस्त तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।ॉ

 सामान्य से ज्यादा बारिश 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में जुलाई में 552.7 एमएम बारिश हुई थी जो सामान्य से 32 फीसदी अधिक है। जबकि, 25 अगस्त तक 342.3 एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से पांच फीसदी अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, मानसून सीजन में अब तक बारिश के पैटर्न में बदलाव देखने को मिला है। तेज बारिश का मुख्य कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी प्रणाली का प्रभाव है। अगले तीन दिन इसके कम होने का असर दिखेगा।

Previous articleअल्मोड़ा: डॉ. धन सिंह रावत ने शहीदों की मूर्ति का अनावरण कर दी श्रद्धांजलि
Next articleपुण्यानंद गिरि के खिलाफ हरिद्वार में जोरदार प्रदर्शन, यह है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here