चेतावनीः भारत ने नेपाल को किया आगाह, सीमा पर अतिक्रमण का भुगतना पड़ेगा खामियाजा

0

हाल के दिनों में भारत और नेपाल के आपसी संबंध पटरी से उतरते जा रहे हैं। भारत आपसी संबंधों को बचाये रखने की हर कोशिश कर रहा है जबकि नेपाल लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। हाल की घटनाओं के बाद उत्तराखंड के चम्पावत जिले से सटी नेपाल सीमा पर नेपाली नागरिक सीमा पर अतिक्रमण करने में जुटे हैं। भारत की लगातार चेतावनी के बावजूद भी नेपाल सरकार खामोश है। टनकपुर से लगे नो मेंस लैंड क्षेत्र में नेपाली हरकत के बीच चंपावत के जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने नेपाल के कंचनपुर जिले के अपने समकक्ष से बात कर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने नेपाली अधिकारी को दो टूक कहा कि नेपाल के नागरिकों द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण पूरी तरह गलत है। अगर यह सिलसिला ऐसा ही रहा तो इसका खामियाजा नेपाल को भुगतना होगा।

चम्पावतः टनकपुर से लगे नो मेंस लैंड क्षेत्र में नेपाल की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। चंपावत के डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय ने कंचनपुर (नेपाल) जिले के मुख्य जिलाधिकारी से फोन पर बात की और नेपाली नागरिकों की हरकत पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने दो टूक कहा कि नेपाल के नागरिकों द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण गलत और अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उन्होंने नेपाली अधिकारी को आगाह किया कि ऐसी कोई बात न हो, जिससे सीमा पर तनाव बढ़े। उन्होने कहा कि नेपाली नागरिकों की ओर से पौधारोपण की आड़ में की जा रही तारबाड़ रोकना नेपाल की जिम्मेदारी है। अगर हालात बिगड़े तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नेपाल की होगी। 

  • हाइलाइट्स
  • भारत-नेपाल सीमा विवाद
  • सीमा पर अतिक्रमण कर रहे नेपाली नागरिक
  • भारत ने जताया कड़ा विरोध, नेपाल सरकार खामोश
  • चम्पावत डीएम की कड़ी चेतावनी, अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकाॅल रखें ख्याल
  • डीएम पांडेय ने कहा हालात बिगडे तो नेपाल भुगतेगा खामियाजा
  • सीमा से पिलर नंबर 811 गायब, नो मेंस लैंड पर हो रहा कब्जा

सीमा से गयाब है पिलर
सीमा पर तनाव के बीच दोनों देशों के अधिकारी एक-दूसरे से हर रोज वार्ता कर रहे हैं। लेकिन शनिवार को डीएम पांडेय ने बेहद सख्त लहजे और तीखे तेवर में भारत का पक्ष रखा। डीएम ने नो मेंस लैंड के गायब हुए स्तंभ संख्या 811 की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पिलर संख्या 811 चिह्नित नहीं हो पाया है,। डीएम ने सीमांकन की स्पष्टता के लिए सीमा पर गायब हुए स्तंभ संख्या 811 की सीमा को चिह्नित कराने के लिए जल्द से जल्द संयुक्त सर्वे का भी सुझाव दिया। डीएम ने पूरे मामले को लेकर प्रदेश के गृह विभाग को भी पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने टनकपुर से लगी नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड पर हो रही हलचल की जानकारी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को भी दी है। 

नेपाल करेगा मुआयना
भारत के सख्त रवैये के बाद नेपाल के कंचनपुर जिले के पुलिस और प्रशासनिक मुखिया सीमा का मौका मुआयना करेंगे। चंपावत के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फोन पर नेपाल के अधिकारियों से नो मेंस लैंड पर पौधारोपण रोकने और सीमा पर छेड़छाड़ नहीं करने को कहा गया है। नेपाल ने सीमा का सम्मान करने का आश्वासन दिया है। इसी क्रम में कंचनपुर के सीडीओ नुरहरि खतिवड़ा और एसपी मुकुंद मरासिनी आज स्तंभ संख्या 811 का मौका मुआयना करेंगे। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारियों के दौरे के बाद के हालात व नो मेंस लैंड पर पौधरोपण रोके जाने की स्थिति पर चंपावत के प्रशासन व पुलिस के मुखिया जल्द ही नेपाल के अधिकारियों से वार्ता करेंगे।

नेपाल जता रहा दावा
विवादित भूमि पर नेपाल अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है। भारत की ओर से आपत्ति के बाद भी तारबाड़ लगाकर अतिक्रमण का कार्य बेरोकटोक युद्व स्तर पर चल रहा है। शनिवार को एसएसबी के डीआईजी एकेसी सिंह ने सीमा का निरीक्षण किया और नेपाल सशस्त्र पुलिस के अधिकारियों से वार्ता भी की है। वार्ता में क्या बातें हुए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि नेपाल के अधिकारियों को एक बार फिर विवादित भूमि से तारबाड़ हटाने को कहा गया है। 

Previous articleकैंपसः श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में आयोजित होगा कोरोना पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनारः प्रो. ढींगरा
Next articleबढ़ेगी ताकतः आज भारत की धरती छुएंगे राफेल, वायु सेना प्रमुख करेंगे अगवानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here