Uttarakhand Weather: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

0

उत्तराखंड में पिछले चार-पांच दिन से मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। राज्य के पार्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 4 सितंबर तक राज्य के पांच जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार विशेषकर कुमाऊं मंडल के जनपदों में अगले तीन-चार दिन गरज चमक के साथ भारी बारिश का दौर होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आज 1 सितंबर शुक्रवार को देहरादून, हरिद्वार, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, यूएस नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वही इन जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 सितंबर से 4 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में तीन दिन गरज चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Previous articleसीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Next articleपहाड़ों में बेहतर होगी स्वास्थ्य सुविधा, 24 स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की हुई तैनाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here