इन PCS अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा; बने IAS ऑफिसर

0

देहरादून। उत्तराखंड में पीपीएस अधिकारियों को प्रमोट करते हुए आईपीएस कैडर दिए जाने के बाद अब पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। दरअसल राज्य में पीपीएस और पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर एक ही दिन डीपीसी की गई थी। काफी दिन पहले ही पीपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई थी, लेकिन पीसीएस अधिकारियों का इंतजार लगातार बना हुआ था। ऐसे में इंतजार को खत्म करते हुए भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बता दें कि उत्तराखंड में जिन पीसीएस अधिकारियों को अब IAS कैडर मिल रहा है, उसमें रवनीत चीमा, विनोद गिरि गोस्वामी, प्रशांत कुमार आर्य, आशीष कुमार भटगाई, प्रकाश चंद और दीप्ति सिंह शामिल हैं। हालांकि इससे पहले डीपीसी के लिए निधि यादव के नाम पर भी चर्चा की गई थी, लेकिन इस बीच आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस की खुली जांच को लेकर सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद निधि यादव की डीपीसी नहीं हो पाई है। बहरहाल, अब राज्य को पदोन्नति के बाद 6 आईएएस अधिकारी मिलने जा रहे हैं। जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

Previous articleपहाड़ों में बेहतर होगी स्वास्थ्य सुविधा, 24 स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की हुई तैनाती
Next articleधामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here