धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मीटिंग में 20 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें मुख्य रूप से 5 सितंबर से विधानसभा में आयोजित होने जा रहे मानसून सत्र के लिए अनुपूरक बजट पर मंत्रिमंडल ने सहमति जताई है, जिससे मानसून सत्र में करीब 11,100 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

कैबिनेट के मुख्य बिंदु

>> मानसून सत्र में करीब 11,100 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट होगा पेश

>> राजकीय कर्मचारियों की तरह दैनिक वेतन कर्मी महिलाओं को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश

>> संविदा या आउटसोर्स से भर्ती हुए पुरुष और महिला कर्मचारियों को बाल दत्तक ग्रहण अवकाश देने की मिली मंजूरी

>> संविदा या आउटसोर्स से भर्ती हुए पुरुष और महिला कर्मचारियों को बाल देखरेख अवकाश देने की मिली मंजूरी

>> तकनीकी विश्वविद्यालय से होगी लॉ कोर्स की एफिलेशन

>> जल विद्युत नीति में किया गया संशोधन

आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को 6 महीने का मिलेगा मातृत्व अवकाश

शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज शामिल हुए थे। इसी बीच तमाम विभागों की संशोधित नियमावलियों पर भी मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। इसके अलावा संविदा या आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को राजकीय कर्मचारियों की तरह अब 6 महीने का मातृत्व अवकाश भी मिलेगा, जिस पर मंत्रिमंडल ने सहमति जताई है।

10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने पर मंत्रिमंडल की मुहर

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने पर मंत्रिमंडल की मुहर लग चुकी है। साल 2004 से यह व्यवस्था लागू होगी और विधानसभा सदन के पटल पर इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं, नगर पालिका परिषद मुनि की रेती के उच्चीकरण कर ग्रेड 2 से ग्रेड 1 में शामिल किए जाने पर पर भी सहमति जताई गई है।

 

 

 

Previous articleइन PCS अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा; बने IAS ऑफिसर
Next articleउपनल कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, छह सितंबर को करेंगे विधानसभा कूच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here