हरक सिंह रावत की बढ़ेंगी मुश्किलें, विजिलेंस के बाद अब CBI कसेगी शिकंजा

0

हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में अवैध पेड़ कटान और निर्माण मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए। इस मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कुछ आईएफएस व अन्य अधिकारियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।  मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश आलोक वर्मा की खंडपीठ ने यह फैसला दिया। बता दें कि अभी इस मामले की विजिलेंस जांच कर रही है । इस मामले में पूर्व आईएफएस किशन चंद जेल जा चुके हैं। हाल ही में विजिलेंस ने पूर्व मंत्री हरक के प्रतिष्ठान से दो जेनरेटर बरामद किये थे।

गौर हो कि कॉर्बेट पार्क में अवैध पेड़ कटान व निर्माण के बहुचर्चित मामले में याचिकाकर्ता अनु पंत ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में पूर्व आईएफएस किशन चंद जेल जा चुके हैं और अब पूर्व वन मंत्री सहित कई अफसरों पर गाज गिर सकती है।

Previous articleफांसी से लटका मिला 10 साल के बच्चे का शव, परिवार में कोहराम
Next articleElectricity Crisis: ऊर्जा प्रदेश पर फिर मंडराया संकट, पहली बार सितंबर में पांच करोड़ यूनिट तक पहुंची मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here