टिहरी झील में रोमांच के सफर का होगा आगाज़; 14 से शुरू होगा नेशनल वाटर स्पोर्ट्स कप

0

टिहरी झील में जल्द ही एडवेंचर स्पोर्टस होने जा रहे हैं। टिहरी में 14 सितंबर से नेशनल वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ सीएम धामी करेंगे।

राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

बता दें कि टिहरी झील में लगातार दूसरे साल टीएचडीसी की तरफ से टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जा रहा है। वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन 14 से 17 सितंबर तक होगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में 28 राज्यों के लगभग 450 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

विजेता प्रतिभागी लेंगे राष्ट्रीय खेल में भाग

इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे और टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। प्रशासन इस आयोजन को लेकर टीएचडीसी को पूरी तरह सहयोग कर रहा है। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि, राष्ट्रीय क्याकिंग एवं कैनोइंग क्वालीफाइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड के विजेता प्रतिभागी 37वें राष्ट्रीय खेल, गोवा 2023 में प्रतिभाग करेंगे।

Previous articleUKSSSC: समूह-ग के 1402 पदों पर भर्तियों का कैलेंडर जारी, जानिए कब होंगी परीक्षाएं
Next articleचारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगों से रहे सावधान! 43 फर्जी वेबसाइटों की सूची जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here