बागेश्वर उपचुनाव के मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होने वाला है। बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। बीडी पांडे कैंपस परिसर पर मतगणना केंद्र बनाया गया है। 14 चरणों में मतगणना होगी। इसके लिए 130 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर बाद तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। उपचुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं।
नौंवा राउंड में भाजपा 2261 मत से आगे निकली
बीजेपी पार्वती दास 23420
कांग्रेस बसंत कुमार 21159
यूकेडी अर्जुन देव 587
एसपी भगवत प्रसाद 447
यूपीपी भागवत कोहली 191
नोटा 903
आठवां राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2177 मत से रहीं आगे
बीजेपी पार्वती दास 20850
कांग्रेस बसंत कुमार 18673
यूकेडी अर्जुन देव 520
एसपी भगवत प्रसाद 394
यूपीपी भागवत कोहली 170
नोटा 805
सातवां राउंड में भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस से 1542 मत से आगे
बीजेपी पार्वती दास 18299
कांग्रेस बसंत कुमार 16757
यूकेडी अर्जुन देव 457
एसपी भगवत प्रसाद 354
यूपीपी भागवत कोहली 148
नोटा 713
छठवां राउंड में भाजपा 1700 मतों से आगे
बीजेपी पार्वती दास 15253
कांग्रेस बसंत कुमार 13553
यूकेडी अर्जुन देव 358
एसपी भगवत प्रसाद 291
यूपीपी भागवत कोहली 126
नोटा 585
पांचवां राउंड में भाजपा 1091 मतों से आगे
बीजेपी पार्वती दास 12436
कांग्रेस बसंत कुमार 307
यूकेडी अर्जुन देव 238
एसपी भगवत प्रसाद 107
यूपीपी भागवत कोहली 490
चौथे राउंड में भाजपा 476 मतों से आगे
बीजेपी पार्वती दास 10099
कांग्रेस बसंत कुमार 9623
यूकेडी अर्जुन देव 256
एसपी भगवत प्रसाद 197
यूपीपी भागवत कोहली 87
नोटा 400
तीसरा राउंड: भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर
तीसरे राउंड में भाजपा को एक वोट की बढ़त मिली है।
बीजेपी पार्वती दास 6774
कांग्रेस बसंत कुमार 6773
यूकेडी अर्जुन देव 172
एसपी भगवत प्रसाद 130
यूपीपी भागवत कोहली 57
नोटा 241