‘G20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी’ में उत्तराखंड का जलवा; मेहमानों का भा रहे पहाड़ी उत्पाद

0

देहरादून। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाई ‘G20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी’ में उत्तराखंड के स्टॉल मेहमानों और लोगों का काफी आकर्षित कर रहे हैं, जिसमें उत्तराखंड के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।  इन उत्पादों में ऊनी वस्त्र, ताम्र उत्पाद समेत काष्ठ प्रतिकृति आदि शामिल हैं। इसके अलावा बिच्छू घास की बनी जैकेट आकर्षण का केंद्र रही।

हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद का जलवा 

उद्योग विभाग के उपनिदेशक और नोडल अधिकारी एमएस सजवाण ने बताया कि उत्तराखंड उद्योग विभाग की ओर से स्टॉल लगाया गया है। जिसमें उत्तराखंड के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। जिसमें अल्मोड़ा के ट्वीड ऊनी स्कार्फ, उत्तरकाशी के डुंडा के शॉल, पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, केदारनाथ समेत अन्य धार्मिक स्थलों की काष्ठ प्रतिकृति, नैनीताल की ऐपण कला, उधम सिंह नगर की मूंज घास के उत्पाद, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद और प्राकृतिक फाइबर जैकेट प्रदर्शित किए गए हैं।

बिच्छू घास की जैकेट की वाहवाही
वहीं, सचिव वाणिज्य मंत्रालय सुनील बर्थवाल ने स्टॉल का भ्रमण कर प्रदर्शित उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने प्रदर्शनी की जमकर सराहना की। रेजिडेंट कमिश्नर केरला सौरभ जैन ने भी उत्तराखंड के स्टॉल का भ्रमण कर अन्य उत्पादों के साथ बिच्छू घास की जैकेट की जमकर सराहना की। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल के साथ विभिन्न प्रदेशों के रेजिडेंट कमिश्नरों ने भी उत्तराखंड के स्टॉल का भ्रमण कर प्रदर्शित राज्य के उत्पादों की सराहना की।

G20 शिखर सम्मेलन का हुआ आगाज़
बता दें कि भारत को 18वें G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी मिली है। नई दिल्‍ली में जी20 शिखर सम्मेलन 2023 हो रहा है। 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के नेता यहां ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) G20 के साथ-साथ 20 अन्‍य बैठकें भी करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई नेता जी20 समिट में भाग लेने आए हैं। जी20 समिट में चीन को नजरअंदाज करने की तैयारी है। पीएम मोदी रविवार तक जिन नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात कर रहे हैं, उनमें चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग नहीं हैं। जी20 के मद्देनजर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में आने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। दिल्‍ली जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से जुड़ी सभी अपडेट्स के बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ।

Previous articleUttarakhand Weather: गर्मी से मिलेगी राहत; बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बरसेंगे मेघ
Next articleUttarakhand Assembly Session: सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित; अनुपूरक बजट पास, 11 विधेयक भी पारित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here