देहरादून का यह क्षेत्र बना डेंगू का हॉट स्पॉट, 500 से ज्यादा मरीज आए सामने, हंडकंप

0

उत्तराखंड में डेंगू का डंक बढ़ता ही जा रहा है। सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में डेंगू ने पांव पसारे हुए हैं। दून में डेंगू के 600 से ज्यादा केस एक्टिव हैं। वहीं रायपुर क्षेत्र से सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं।यहां पांच सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।  उधर, कोटद्वार में शनिवार को दो युवकों की मौत हो गई, इसमें एक डेंगू पीड़ित था, जबकि दूसरे में लक्षण थे।

देहरादून जिला सबसे ज्यादा ग्रसित 

देहरादून में अब तक डेंगू से 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 640 लोग बुखार से तप रहे हैं। अब रायपुर क्षेत्र डेंगू का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। यहां करीब पांच सौ रोगी मिले हैं। हर घर में बुखार का मरीज मिल रहा है। इसके बाद भी जो सक्रियता नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को दिखानी चाहिए थी, वह संजीदगी नजर नहीं आ रही है।

नहीं हो रही नियमित जांच 

नियमित रूप से फॉगिंग और दवा छिडकाव के साथ जांच नहीं हो पा रही है। शनिवार को 29 नए मरीज मिले, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उधर, कोटद्वार के राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती दो डेंगू मरीजों की शनिवार को मौत हो गई। इनमें एक युवक की टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी, जबकि दूसरे में डेंगू के लक्षण थे। यकायक दोनों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली है।

Previous articleG20 समिट का आज आखिरी दिन, पढ़िए आज क्या रहेगा खास
Next articleUttarakhand Weather: दो दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, येलो अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here