Uttarakhand Weather: दो दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, येलो अलर्ट

0

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। देर रात राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में 9 और 10 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने भी बदलते मौसम को देखते हुए ही यात्रियों से यात्रा करने की अपील की है। साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने किसी भी सहायता के लिए 112 नंबर जारी किया है।

येलो अलर्ट जारी 

बता दें उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों में 9 व 10 सितम्बर को येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गर्जना, बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी आशंका हो सकती है। नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

अलर्ट मोड में प्रशासन

उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम देखकर ही यात्रा करने की अपील की है। साथ ही नदी नालों के किनारों पर रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। ऐसे स्थान जहां जलभराव की स्थिति हो सकती है उन इलाकों में भी प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। मौसम के अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी एक्टिव हो गई है। उत्तराखंड पुलिस ने भी यात्रियों से विशेष अपील की है। उत्तराखंड पुलिस ने यात्रियों से आवागमन में सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही किसी परेशानी में फंसने पर उत्तराखंड पुलिस ने सहायता के लिए 112 नंबर जारी किया है।

Previous articleदेहरादून का यह क्षेत्र बना डेंगू का हॉट स्पॉट, 500 से ज्यादा मरीज आए सामने, हंडकंप
Next articleकेन्द्रीय शिक्षा मंत्री 12 सितम्बर को करेंगे विद्या समीक्षा केन्द्र का शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here