प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर; मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत ट्रायल इस दिन से

0

अगर आप भी हैं खिलाड़ी तो यह खबर आपके काम की है। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, वॉलीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, हॉकी, टेबल टेनिस, कबड्डी आदि के खिलाड़ियों के ट्रायल 8 सितंबर से गौलापार अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने जा रहे हैं। वहीं 14-17 आयु वर्ग का ट्रायल 8 सितंबर, 17 से 19 वर्ष के 9, 19-21 वर्ष के 10, 21 से 23 वर्ष के ट्रायल 11 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। इच्छुक खिलाड़ी आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

दो सौ खिलाड़ी होंगे लाभान्वित

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे जनपद से 100 बालक एवं 100 बालिका खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। प्रत्येक खिलाड़ी को 2-2 हजार रुपये की स्कॉलरशिपऔर खेल उपकरण लेने के लिए हर साल 10-10 हजार दिए जायेंगे।

खिलाड़ियों को दी जायेगी छात्रवृत्ति
बता दें कि  इस योजना को उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना और उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन प्रोत्साहन योजना भी कहा जाता है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अब प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रति माह की छात्रवृत्ति और खेल सम्बंधित उपस्कर खरीदने हेतु एकमुश्त अनुदान प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में चुने गए खिलाड़ी को प्रति माह 2,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि स्कॉलरशिपस्वरुप प्रदान की जाएगी। प्रति माह की स्कॉलरशिपके अलावा चयनित खिलाड़ियों को खेल किट, ट्रैकसूट या अन्य खेल सम्बन्धी उपस्कर खरीदने हेतु 10,000 रूपये की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी। उत्तराखण्ड सरकार की मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल वही खिलाड़ी उठा सकते है जिनकी आयु 14 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होगी। प्रत्येक वर्ष योजना के तहत जिले से 100 बालक और 100 बालिकाओं का चयन छात्रवृत्ति और एकमुश्त अनुदान हेतु किया जायेगा।

जिला खेल कार्यालय से भी कर सकते हैं आवेदन
जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी से ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आपको अपने साथ क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट और आधार कार्ड और उत्तराखंड का मूल निवास होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा इसके बाद इस मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज, आवेदक का आधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाते की जानकारी, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ यह सभी डॉक्यूमेंट अनिवार्य है।

Previous articleलेफ्टिनेंट कर्नल ने खून से भरी प्रेमिका की मांग; सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या
Next articleUttarakhand Weather: प्रदेश में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here