Uttarakhand Weather: प्रदेश में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

0

उत्तराखंड में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुक के बारिश का क्रम जारी है। वर्षा होने से सड़कों पर भूस्खलन व भूधंसाव का दौर भी शुरू हो गया है। वहीं प्रदेश के आठ जनपदों में आज भी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मंगलवार को देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। जबकि, अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

देरी से विदा होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इस बार मानसून के देरी से विदा होने की संभावना है, ऐसे में सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं। इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम नहीं बना। जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई।

अक्तूबर में थमेगा बारिश का दौर 

अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं। आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है, लेकिन इस बार यह अक्तूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है।

Previous articleप्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर; मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत ट्रायल इस दिन से
Next articleडेंगू रोकथाम के लिए आज से देहरादून में चलेगा महाभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here