पंचायत उपचुनाव की तारीख तय, इस दिन होगी वोटिंग

0

उत्तराखंड में आगामी समय में होने वाले चुनावों को सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। हाल ही में बागेश्वर में हुए उपचुनाव के बाद अब  त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की सरगर्मियां तेज है। उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के खाली पदों पर पांच अक्तूबर को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है।

यह होगा कार्यक्रम 

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि नामांकन पत्र 20 और 21 सितंबर को जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 सितंबर को होगी। नाम वापसी 23 सितंबर को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक की जा सकेगी। निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 24 सितंबर को किया जाएगा। जबकि, मतदान पांच अक्तूबर को होगा। मतगणना सात अक्तूबर को होगी।

अधिकारियों की नियुक्ति

जिलाधिकारी ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्त कर दी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, जमा, जांच नाम वापसी तथा प्रतीक चिह्न आवंटन की कार्रवाई विकासखंड मुख्यालय पर पूरी कराई जाए।

Previous articleचारधाम यात्रा में स्वास्थ्य प्रणाली होगी मजबूत, विश फाउण्डेशन और स्वास्थ्य विभाग के बीच हुआ अनुबंध
Next articleस्टूडेंट लाइफ साइकल मॉड्यूल शुरू, समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक छात्रों को मिलेगी डिजिटल आईडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here