मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर बदरी-केदार में विशेष पूजा, की गई दीर्घायु की कामना

0

श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह श्री बदरीनाथ धाम में महाभिषेक एवं श्री केदारनाथ धाम में रूद्राभिषेक तथा यज्ञ-हवन संपन्न हुआ एवं मंदिर समिति के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के आरोग्यता, दीर्घायु तथा प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की गयी।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा सभी सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दी ।
श्री बदरीनाथ धाम में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर नाम गोत्र से आज प्रात: भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा संपन्न हुई। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने पूजा संपन्न की। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार महाअभिषेक में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविन्द्र भट्ट राजेंद्र सेमवाल,विवेक थपलियाल, अनसुया नौटियाल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी हुआ।
श्री केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से भगवान केदारनाथ का रूद्राभिषेक तथा हवन संपन्न हुआ। तथा भैरवनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग तथा मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, ललित त्रिवेदी,मृत्यंजय हीरेमठ सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इसी तरह पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना अभिषेक किया गया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल तथा प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी मौजूद रहे।

श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से सुबह श्री नृसिंह बदरी की विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस अवसर पर पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक नौटियाल तथा नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण मौजूद रहे।

सिद्धपीठ कालीमठ में प्रात: मुख्यमंत्री के नाम गौत्र से पूजा संपन्न हुई इस अवसर पर वेदपाठी रमेश भट्ट, तीर्थपुरोहित सुरेशानंद गौड़, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, मठापति अबल सिंह राणा, श्रीकृष्ण देवशाली मौजूद रहे।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रिजुगीनारायण मंदिर,श्री योग बदरी पांडुकेश्वर,श्री गोपाल मंदिर नंदप्रयाग, नव दुर्गा मंदिर टिहरी, श्री चंद्रवदनी मंदिर कारगी चौक देहरादून, श्री भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन( जोशीमठ), वृद्ध बदरी मंदिर, श्री सदगुरू धाम सेरा भरदार( टिहरी) में मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना हुई।

Previous articleखुलासा: उत्तराखंड में लापता हुईं 3854 महिलाएं और 1134 लड़कियां
Next articleदेश में निपाह वायरस की दस्तक, दो मौतों से हड़कंप, जानें कितना खतरनाक है वायरस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here