टिहरी: गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, एक की मौत; 6 लोग गंभीर घायल

0

टिहरी। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना हादसों की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला टिहरी का है, जहां आज दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दरअसल, टिहरी के धनौल्टी के पास जड़ीपानी कानाताल के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद SDRF टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। बता दें कि SDRF खाई में लगभग 200 मीटर नीचे रोप द्वारा उतरकर कार सभी घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। बहरहाल शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसमें 7 लोग सवार थे। कार चंबा से धनौल्टी मोटर मार्ग पर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वाहन सवार 7 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मृतक की पहचान तुषार पांडे उम्र 35 वर्ष निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। बृज किशोर, विकास बिष्ट, लक्ष्मी, नागदेव, बंटी और किशोरी लाल घायल हुए हैं।

Previous articleदेश में निपाह वायरस की दस्तक, दो मौतों से हड़कंप, जानें कितना खतरनाक है वायरस
Next articleकैबिनेट लेगी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों पर निर्णयः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here