Uttarakhand Weather: आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

0

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी तीन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार जिले समेत अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि अभी प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ है लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव हो सकता है।

Previous articleकांग्रेस ने ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, तले पकोड़े
Next articleप्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर नि:क्षय मित्र को किया गया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here