हादसाः गधेरे में बहे धारचूला विधायक, बाल-बाल बची जान

0

पिथौरागढ़ः धारचूला विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे विधायक हरीश धामी खुद हादसे के शिकार हो गये। बंगापानी तहसील में आपदा के बाद हालात का जायजा लेने जा रहे धामी उफनाते हुए गधेरे में बह गये। गनीमत रही कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का कहना है कि हरीश धामी इन दिनों लगातार बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने अपनी विधानसभा में जगह-जगह जा रहे हैं।

इसी सिलसिले में वे पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील क्षेत्र में गये थे। जहां हरीश धामी चिमड़ियागाड़ नाले को पार करते समय मलबे के तेज बहाव में संतुलन खो बैठे और नाले में गिर पड़े। नाले में बहने से विधायक के मुंह, नाक और कानों में भी मलबा घुसा। नाले में बहने के दौरान बोल्डरों की चपेट में आने से विधायक को काफी चोटें आई हैं। फिलहाल उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।

इन दिनों उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। पिथौरागढ़ में भी कई आपदाग्रस्त गांवों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ पुलिस के जवान लगातार राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि भी लगातार अपने क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की कुशलक्षेम ले रहे हैं।

Previous articleबड़ी खबरः कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
Next articleमुद्दाः चमोली के 09 प्रमुख धमके सीडीओ दफ्तर, थमाया समस्याओं का पुलिंदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here