उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी सप्ताह लंदन यात्रा से लौटे है। इसके बाद वो अक्टूबर में तीन और देशों की यात्रा के लिए जा रहे हैं। सीएम पहले 5 अक्टूबर को सिंगापुर और ताइवान दौरे पर जा रहे हैं। जहां पर निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश का न्यौता देंगे और इसके बाद 16 अक्टूबर को इस उद्देश्य से दुबई के दौरे पर जाएंगे।
बता दें दिसंबर महीने में आठ और नौ तारीख का देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट रखा गया है। जिसमें ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इस समिट से पहले उत्तराखंड की धामी सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश को पहले ही धरातल रूप से पक्का करने का लक्ष्य रखा है।
इसी सिलसिले में सितंबर के आखिरी सप्ताह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन और बर्मिंघम के दौरे पर गए थे, जहां से वो दो दिन पहले ही लौटे हैं। लंदन की यात्रा के बाद सीएम धामी अब निवेशकों को लुभाने के लिए पांच से नौ अक्टूबर तक सिंगापुर और ताइवान जाएंगे। इसके बाद 16 अक्टूबर को दुबई के दौरे पर जाएंगे।
सिंगापुर और ताइवान दौरे पर सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी जाएंगे। सिंगापुर और ताइवान में सीएम धामी बड़े बिजनेस टाइकून और बड़े घरानों के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनसे उत्तराखंड में निवेश पर चर्चा करेंगे।
वहीं 16 से 20 अक्टूबर की दुबई यात्रा पर सीएम धामी जाएंगे। इस मौके पर दुबई में रोड शो और निवेशकों के साथ सम्मेलन करेंगे। धामी सरकार को इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से नो आब्जेक्शन सर्टीफिकेट मिल चुका है।
बिट्रेन दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि निवेशकों ने पर्यटन, हेल्थ, एजुकेशन, ऑरगनिक फार्मिंग के अलावा अन्य क्षेत्रों में निवेश करने की मंशा व्यक्त की है। धामी ने बताया कि कैंसर और स्तन कैंसर सेक्टर से संबंधी प्रपोजल मिले हैं। इसके अलावा लंन में अप्रवासी उत्तराखंडी लोगों ने भी निवेश में रुचि दिखाई है।
वहीं बिट्रेन दौरे के बारे में बात करते हुए सीएम ने बताया कि मुख्य रूप से पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों ने रुचि दिखाई। जिसमें स्कीइंग, राफ्टिंग समेत अन्य रोमांचक ट्यूरिजम शामिल है। सीएम धामी ने बायात बीते दिनों दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में लगभग सात हजार पांच सौ करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले।